कुंडलपुर में मनाई जाएगी शरद पूर्णिमा
कुण्डलपुर में लॉक डाउन के पश्चात दिनांक 31 अक्टूबर को संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज का 75 वा जन्मोत्सव शरद पूर्णिमा के रूप में आर्यिका संघ के मंगल सानिध्य मे अति उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा।
कुण्डलपुर क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने बताया कि आचार्य श्री के जन्मोत्सव पर्व पर प्रातः काल बड़े बाबा के अभिषेक शांति धारा के उपरांत आचार्य 36 सी विधान संपन्न होगा। दोपहर में विद्या वाटिका में स्थित बड़े बाबा सभागार से गोटेगांव से आमंत्रित मंडली के द्वारा गुरु कथा नाटिका का शानदार मंचन किया जायेगा। इसके पूर्व प्रसिद्ध गायिका कुमारी अनुश्री के द्वारा भी आचार्य श्री पर आधारित भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जायेगी। आर्यिका संघ के द्वारा अपने मंगल प्रवचनों में आचार्य श्री के प्रेरक संस्मरण सुनाए जायेंगे।
कुण्डलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने सभी श्रद्धालु गणों से कोरोना से सावधानी बरतते हुए मास्क लगाकर 2 गज की दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करते हुए समारोह में उपस्थित होने की अपील की है